
नवीन चन्दोला- नंदानगर/चमोली।
आज शनिवार को विकासखंड नंदानगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोख तल्ला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने चागलाखेत, मल्ला बारूं,चांचड़ी,ग्वाड़ी तोकों में बैठक की।
ग्रामीणों का कहना है कि विकासखंड नंदानगर के ग्राम पंचायत मोख तल्ला के चागलाखेत, मल्ला बारूं,चांचड़ी,ग्वाड़ी तोकों में आज तक भी सड़क नहीं पहुंच पाई हैं, तुनाकोट और धार तोक तक सड़क बनी हैं जिससे गांव के सिर्फ 30% लोगों को ही सड़क सुविधा मिल पा रही हैं, जबकि आज भी 70% ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता चरण सिंह नेगी ने बताया कि आखिर देश आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और हम प्लेटिनियम जुबली मना चुके हैं, जिसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दे कर बड़े बड़े विज्ञापनों में भारत की आर्थिक प्रगति एवं ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण को इस तरह से दिखाया गया, जैसे कि भारत के हर गांव तक सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की समुचित व्यवस्था हो गई हो।
उन्होंने बताया आज हमारी ग्रामसभा मोख तल्ला की लगभग 70% आबादी जो बिना सड़क मार्ग कनेक्टिविटी के है, और साथ ही पानी की सुविधा से वंचित है , ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित होने के बावजूद आज भी हालत जस के तस बने हुए हैं , वर्तमान समय में परिस्थिति ऐसी बनी हुई है, कि यदि आज कोई बीमार होता है, तो उसे पहले 5 कि मी पैदल कंडी और कुर्सी में बैठा कर चार कंधों के माध्यम से सड़क तक लाना पड़ता है, तब जाकर कहीं अस्पताल ले जाने की बात होती है, यदि इस दौरान अत्यधिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अकाल मृत्यु हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।
उन्होंने बताया इसके साथ ही हर घर नल एवं जल की बात तो की गई पर आज तक नल तो लगे हैं, पर उन नलों में जल देखने के लिए 70% आबादी की आंखे तरश गई हैं, सवाल यहां यह कि आखिर कब सरकार चेतेगी।
ग्रामीणों ने बताया लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग डिविजन के अन्तर्गत चागलाखेत, मल्ला बारूं,चांचड़ी,ग्वाड़ी तोकों में 2019 से सड़क निर्माण की मांग की जा रही हैं, लेकिन पता चला है कि मामला वन विभाग में अटका हुआ हैं, जिस कारण यह सड़क नहीं बन पाई हैं।
ग्रामीणों का कहना हैं पूर्व में भी क्षेत्रीय विधायकों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के सम्बन्ध में पत्राचार व वार्ता की गई, लेकिन आज तक भी इस सम्बन्ध में कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई, यदि सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तो मोख तल्ला के समस्त ग्रामीण आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में चुनाव बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर शोभा देवी,पूजा देवी,गुड्डी देवी,कमला देवी,सुनीता देवी,बुदुली देवी,मुन्नी देवी,बेली देवी,उषा देवी,शशि देवी,मनीषा,ममता,रेशमा,ममता देवी,प्रदीप भंडारी सरपंच, पंकज कुमार, सुभाष कुमार, भरत सिंह, कुलदीप सिंह भंडारी, गम्भीर सिंह समेत समस्त ग्रामवासियों ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया हैं।
