थराली के काखड़ा (गुगवा) गांव में अज्ञात जानवर ने गौशाला तोड़कर दुधारू गाय को बनाया निवाला।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

शुक्रवार की रात तहसील थराली के काखड़ा (गुगवा) गांव में नीमा देवी की गौशाला में एक अज्ञात जानवर ने हमला कर एक दुधारू गाय को मार डाला और गौशाले में ही गाय का पिछला हिस्सा खा दिया, इसको लेकर गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार आमतौर पर सबसे पहले गले पर वार करता है, लेकिन यहां पर जिंदा गाय को पीछे से शिकार बनाया गया है, नीमा देवी ने बताया कि सुबह जब वे गौशाला पहुंची तो गौशाले की छत पूरी तरह उखड़ रखी थी, दरवाजा खोलने पर अंदर की स्थिति भयावह थी,दुधारू जर्सी गाय को पीछे हिस्से से पूरी तरह पेट तक फाड़ दिया था।

उन्होंनें बताया कि जानवर की ताकत और हमले का तरीका बेहद डरावना और भीभत्स था, जिससे लगता है कि यह सामान्य शिकारी नहीं है,जहां पर गाय का गोबर था वहां पर उसके बैठने का चौड़ा निशान बना हुआ था, इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना है।

नीमा के ससुर विक्रम सिंह ने बताया कि एक महीने पहले भी गौशाले में हल्का छेद किया गया था, उसके बाद उन्होंनें लकड़ी के दार और चौड़े पत्थरों से इसकी मरम्मत कर दी थी।
ग्रामीण नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाल सिंह ने बताया कि इससे पहले ढालू गांव में भी हुकम सिंह के गौशाले में भी इसने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उनको पता चल गया जिस पर उन्होंनें लोगों को सूचना दी और हो हल्ला कर वह भाग गया।
पूर्व में कस्बीनगर, लोल्टी और तुंगेश्वर क्षेत्र में भी यह जानवर ऐसी घटनायें अंजाम दे चुका है, घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गुगवा गांव पहुंची और घटना की जानकरी ली और गाय को देखा, वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

दरवाजे से नहीं छत को पूरी तरह उखाड़ता है यह जानवर नीमा देवी की छत पर भारी भरकम पत्थरों को उखाड़ने के बाद मजबूत चीड़ के बांसों को उखाड़ कर छत तोड़ा और फिर यहीं से भागा।