नवम दिवस पर डुंगरी (रुईसाण) में आयोजित गोरील नवरात्रा का समापन, बृहस्पतिवार को किया जाएगा हरियाली व हवन।

राहुल सिंह नेगी- थराली /चमोली

विकासखंड थराली के डुंगरी (रूईसाण) में आयोजित गोरील नवरात्रि के नवम दिवस पर बुधवार को ध्याणियों व ग्रामीणों ने गोरील देवता,मां भगवती, हनुमान,नारद आदि देवताओं की पूजा-अर्चना व भेंट की ।

गांव की खुशहाली के लिए आयोजित लगभग 19 साल के बाद डुगरी -रूईसाण के ग्रामीणों के द्वारा गुरु नवरात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।

31 दिसंबर से आयोजित इस गोरील नवरात्र में पंडितों द्वारा दिन -रात, पूजा -अर्चना तथा ढोल वादक द्वारा देवी -देवताओं के पशवाओं को अवतरित किया जाता हैं और देव पशवा नृत्य कर सभी को खुशहाल जीवन का वरदान देते हैं।

मान्यता है कि गोरील देवता ध्याडियों का बड़ा लाडला होता है और गोरील देवता को न्याय का देवता भी माना जाता है वहीं नवरात्र में नवम दिवस पर दूर दराज से भी सैकड़ो की संख्या में गोरील देवता के भक्त मौजूद थे, गांव के राता बन्धुओं द्वारा गोरील भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया,वहीं नवरात्र समिति द्वारा नवरात्र में पहुंचे सभी लोगों का बेज अलंकरण व गोरिल देवता का पट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।

गोरील देवता समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह सोलवासी द्वारा नवरात्र में दूर दराज से पहुंचे ध्याणियों ,अतिथियों, एवं देश – प्रदेश से पहुंचे सभी लोगों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और नई पीढ़ी से अपनी संस्कृति को बचाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर गोरील नवरात्र व क्षेत्र भ्रमण में पहुंचे थराली के खाद्यान्न निरीक्षक संजीव कुमार, कुमारी नीमा, थराली सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष धनराज रावत ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए उनके देव कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर गोरील नवरात्र संरक्षक प्रेम शंकर बुटोला, सचिव दर्शन सिंह रावत, हरीश सोनियाल,कोषाध्यक्ष राजेंद्र राणा,सुदर्शन रावत ,उपाध्यक्ष नवीन चंद्र सोनियाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष दर्शनी देवी, गोदांबरी देवी , निवर्तमान प्रधान दीपा मिश्रा, पार्वती देवी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, दिगंबर देवराडी ,सरपंच सुनीता देवी, जानकी देवी ,नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष सूरज सोनियाल,
भरत रावत, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो की संख्या में गोरिल भक्त मौजूद थे, इसी के साथ गोरील नवरात्रा का समापन हुआ,कल बृहस्पतिवार को पूजा -अर्चना के साथ हरियाली, हवन आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे ।