नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
शिव सिंह नेगी तथा बलबीर सिंह नेगी अपने पूर्वजों की याद में 3 जून से 10 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मां दीवा भगवती की कृपा से ज्येष्ठ माह के पावन पर्व पर परिवार व क्षेत्र की सुख- शांति, समृद्धि एवं जन कल्याण हेतु पहली बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
शिव सिंह नेगी तथा बलवीर सिंह नेगी ने बताया मां भगवती की अनुकंपा व पितृगणों के आशीर्वाद से पूज्य दादी स्वर्गीय उमेदी देवी पत्नी स्वर्गीय ख्याल सिंह नेगी, माता सीता देवी पत्नी स्वर्गीय इंद्र सिंह नेगी एवं भतीजी स्वर्गीय नंदी के एकोबिष्ट श्राद्ध के अवसर पर समस्त पितरों की मोक्ष की कामना एवं पुण्याग्नि हेतु हमारे पैतृक निवास पर 3 जून से 10 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ,इस सुंदर कथा का वाचन उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका पूज्य राधिका जोशी केदारखंडी द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने सभी ईष्ट मित्रों सहित क्षेत्र के लोगों को इस भक्तिमय अनुष्ठान में पधार कर कथा का श्रवण कर पितृ भोज ग्रहण करने आग्रह किया है ।
