थराली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात ।

नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी थराली पहुंचे जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, वहीं उन्होंने शिशु मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षतिग्रस्त भवनों का भी निरीक्षण किया, बद्रीनाथ जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने थराली भाजपा कार्यालय में प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया, वहीं उन्होंने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और ढाढस बढ़ाया और कहा हमारी सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ है ।

इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, मंडल महामंत्री केदार दत्त, प्रद्युमन शाह,पूर्व प्रमुख कविता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भावना रावत,गंगा सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।