थराली शहर की सुरक्षा को लेकर 1280 मीटर नदी तट पर रिवर ड्रेजिंग कर पिंडर नदी का किया जा रहा चैनेलाइजेशन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

जिला प्रशासन चमोली की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर थराली नगर की सुरक्षा को देखते हुए पिंडर नदी में रिवर ड्रेजिंग कर नदी को चैनलाइज करने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

नगर क्षेत्र थराली के प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री व गढ़वाल के लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी दिशा की बैठक के दौरान जिला प्रशासन को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे,बीते वर्ष 2023 व 2024 में बरसात के दौरान थराली क्षेत्र में बादल फटने से पिंडर नदी व प्राणमती नदी में भारी मात्रा में मलबा आ गया था।

बरसात के दौरान नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, मुख्य बाजार, रामलीला मैदान,बेतालेश्वर महादेव मंदिर, राजकीय पिण्डर पब्लिक स्कूल थराली और पिण्डर व प्राणमती नदी किनारे रहने वाले लोगों को भी नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ था।

थराली नगर की समस्या को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से थराली में रिवर ड्रेजिंग कर नदी को चैनलाइज करने का कार्य शुरु कर दिया है, यहां प्रशासन की ओर से 1280 मीटर नदी तट पर रिवर ड्रेजिंग का कार्य किया जा रहा है,जिससे भविष्य में नदी का जलस्तर बढ़ने पर भी थराली के नागरिकों को कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं होगा।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी संदीप तिवारी का कहना हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मानसून से पूर्व बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में रीवर ड्रेजिंग करने के निर्देश दिए गए थे,इसी क्रम में जनपद चमोली के थराली में रीवर ड्रेजिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है।

वर्तमान समय में यहां पर तेजी से नदी तटों से जमा मलबे को हटाया जा रहा है, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर विक्रय करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।