नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/ चमोली।
विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत हरमनी -करचूड़ा- देवपुरी मोटरमार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं, लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2013 में देवपुरी तक इस सड़क की कटिंग का कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन आज तक भी यह 8 किलोमीटर की सड़क में से 5 किलोमीटर हरमनी से करचूड़ा तक की सड़क तक ही डामरीकरण हो पाया है, और करचूड़ा से देवपुरी तक 3 किलोमीटर सड़क में डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 12 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक भी सड़क पर डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को हर बार यही कहा जाता हैं कि अब रेट बढ़ गए हैं दोबारा इस्टिमेट बनाया जाएगा,तब डामरीकरण का कार्य होगा।
इन्द्रराज सिंह भण्डारी का कहना हैं कि करचूड़ा से देवपुरी सड़क की खराब स्थिति कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस 3 किलोमीटर की सड़क की स्थिति इतनी दयनीय बनी है कि इसमें वाहनों के पाट्स भी टूट जाते हैं, तथा वाहनों को छती भी होती है, कई -कई स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त स्पॉट बने हुए हैं, इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा बीमार लोगों की तबीयत इस सड़क से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने तक और अधिक खराब हो जाती हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भंडारी का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी आज तक इस संबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है, साथ ही क्षेत्रीय विधायक आज तक भी इस सड़क की सुध लेने चुनाव जीतने के बाद आज तक भी नहीं पहुंचे हैं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी कई बार पत्राचार किया गया तथा जनप्रतिनिधियों को भी कई बार पत्र दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक इस सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
दयाल सिंह भण्डारी का कहना हैं कि उत्तराखंड सरकार 3 साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है, लेकिन इस सड़क की सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है,इस सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता से दूरभाष पर हुई वार्ता पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस सड़क की जानकारी नहीं हैं, ग्रामीण लगभग एक वर्ष पूर्व इस सड़क के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग में आए थे,इस सड़क के सम्बन्ध में शासन में पत्र भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने यही मांग की है कि इस सड़क पर जल्द से जल्द डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर इन्द्रराज सिंह भण्डारी, दयाल सिंह भण्डारी,सन्दीप भण्डारी, सरस्वती देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, हंसा देवी, विमला देवी, मीना देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
