क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली.

नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी थराली नितिन धनिया, ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगा सिंह गुसाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सोमवार को क्षेत्र पंचायत थराली के सभागार में आयोजित अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कहा कि पंचायती राज की अवधारणा प्राचीन भारत के समय से चली आ रही है, प्राचीन पंचायत ने भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस तरह अब पंचायती राज के तहत विकासात्मक कार्य पंचायत के माध्यम से हो रहे हैं, जिसमें क्षेत्र पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान है,उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रशिक्षण के उपरांत अपने-अपने क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए रूपरेखा बनाने की बात कही।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत गंगा सिंह गुसाईं, सहायक कृषि अधिकारी मोनिका रावत, उपकोषाधिकारी थराली प्रकाश चंद्र थपलियाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।