आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी-भूपाल राम टम्टा।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों का हाल- चाल जाना और प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है की बुधबार को पिंडर घाटी के ग्वालदम,थराली, डुंगरी,कुलसारी, तलवाडी, लोल्टी, ताल, मेल्ठा, मालब्जवाड, कुनी- पार्था सहित कई गांवों में दोपहर बाद तेज आंधी- तूफान, ओला बृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई, दिन में ही पूरी तरह से अंधेरा छा गया और तेज गर्जना के साथ ही लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गए, बारिश के साथ ही भयंकर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे गेहूं, सरसों, मसूर, जौ सहित बागवानी और फल- पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।

लगातार 3 घंटे की बारिश से गाड़ -गधेरे, सूखे नालों में बारिश का तूफान सा आ गया, जिससे लोग दहशत से इधर-उधर भागने लगे, बारिश से थराली- देवाल मुख्य मोटर मार्ग सहित छः सड़के बाधित हो गई, थराली- देवाल मोटर मार्ग कोठी और उड़ी के बीच मलवा आने से बंद हो गया था, 3 घंटे बाद लो. नि. वि. ने जेसीबी मशीन से मलवा हटाकर यातायात सुचारु किया।

कर्णप्रयाग -ग्वालदम मोटर मार्ग देवराडा, भेंटा गधेरा उफान पर आने से अपर बाजार थराली तथा मस्जिद मार्केट में पानी घुस गया, वहीं तलवाड़ी में यशवंत सिंह बिष्ट तथा लोल्टी में गब्बर सिंह रावत के मकान में भारी मलवा घुस गया, किसान महिपाल सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह फ़र्शवाण, आनंद सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह फ़र्शवाण, बलवंत सिंह बिष्ट, राकेश सेजवाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि का कहना है कि ओलावृष्टि से हुए फसलों और फल पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है, उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, वहीं तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट के बाद सहायता की जाएगी।

भारी बारिश से मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मलवा घुसने से सामान बर्बाद हो गया, तहसील मुख्यालय के पास नाले में भारी मात्रा में मलवा सड़क में फैल गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई, थराली सहित आस-पास के क्षेत्र में विद्युत और पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गई थी जिससे लोग दहशत में आ गए ।

थराली बाजार में दो गाड़ियां(एक स्कार्पियो, एक अल्टो)मलबे में डूब गई, जिन्हें प्रशासन की मदद से मलवा हटाकर बाहर निकला गया, वहीं वीरवार को भी देर शाम से हल्की बारिश शुरू हो गई।

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला,पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी,देवी जोशी, नंदू बहुगुणा,राकेश भारद्वाज, जयसिंह बिष्ट,सुरेन्द्र रावत,तेजपाल सिंह तथा स्थानीय जनता मौजूद रही।