नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
तहसील क्षेत्र के एक गांव मे मंगलवार सुबह नौ बजे 14 वर्षीय एक स्कूली छात्रा लापता हो गई, छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती थी घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम को वह घर नहीं पहुंची, जिस पर परिजनों ने स्कूल में पता किया तो वह स्कूल गई ही नहीं थी, आस-पास और रिश्तेदारों से पता करने पर जब बालिका का पता नहीं चला तो परिजनों ने शाम सात बजे थाना थराली में तहरीर दी।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है, उसकी बड़ी बहिन से भी पूछताछ की गई है वह बड़ी बहिन के साथ ही स्कूल के लिए निकली थी, बड़ी बहिन ने बताया कि उसके साथ उसकी झड़प हुई और उसने कहा कि में दूसरे रास्ते से स्कूल जाऊंगी, उसके पास कपड़े का थैला भी था, नाबालिग छात्रा ने दो मोबाइल नंबरों से बात की थी, जिसमें एक युवक तहसील क्षेत्र का ही दिल्ली में नौकरी करता है, वहीं दूसरा नंबर बरेली के एक युवक का है जो इस क्षेत्र में पहले काम करता था, उसने भी बताया कि उससे बातचीत होती थी लेकिन वह उसके पास नहीं आई।
46 घंटे से अधिक समय बाद भी नाबालिग छात्रा का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई हैै, वहीं रविवार को तहसील क्षेत्र के एक अन्य गांव से एक 17 वर्षीय युवती भी गायब है,परिजनों ने बताया कि वह एक युवक से बातचीत करती थी लेकिन अब दोनों के मोबाइल बंद है।
इससे पहले रविवार को त्रिकोट गांव से लापता आशा कार्यकर्ती हेमा देवी का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है, एक ही पटवारी क्षेत्र से एक महिला और दो नाबालिग बच्चियों का लापता होने से क्षेत्र में दहशत और सनसनी है।
ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यह मानव तस्करी का मामला भी हो सकता है, हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है,परिजनों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी लापता बच्चियों और महिला का पता लगाया जाय।
