संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान नारायणबगड़ रैंस गांव में शराब की बोतलें, शराब की खाली बोतलों के साथ ही 60 लीटर ओवर डेट कोल्ड ड्रिंक व 10 लीटर ओवर डेट दूध बरामद।

नवीन चन्दोला- नारायणबगड़ -चमोली।

संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत विकासखंड नारायणबगड़ के रेंस गांव में बिक रही अवैध शराब तथा ओवरडेट कोल्ड ड्रिंक, दूध, और खाद्य पदार्थों के विरुद्ध उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट द्वारा चैंकिंग की गई।

ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट को आज शुक्रवार सुबह सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार नारायणबगड़ तथा उपजिलाधिकारी थराली द्वारा संयुक्त रूप से नारायणबगड़ रैंस गांव में चैंकिंग अभियान चलाया गया।

सूचना प्राप्त होते ही उपजिलाधिकारी थराली रेंस गांव पहुंचे और संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ शराब की बोतलें, बहुत अधिक मात्रा में शराब की खाली बोतले पाई गई,इसके साथ ही 60 लीटर ओवर डेट कोल्ड ड्रिंक तथा 10 लीटर ओवर डेट दूध पाया गया।

महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी का कहना है कि पूर्व में भी शराब माफियाओं द्वारा शराब बेची जा रही थी और पूर्व में भी चालानी कार्रवाई की गई थी, लेकिन फिर दोबारा गांव में शराब बिकनी शुरू हो गई थी, और घर-घर शराब पहुंचाई जा रही हैं,साथ ही शराब की तस्करी की जा रही हैं, जिससे हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में हैं, इन शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट का कहना है कि पूर्व में भी एक दुकानदार का आबकारी एक्ट के तहत चालान किया गया था, और आज संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान हमें कुछ शराब की बोतलें, बहुत अधिक मात्रा में शराब की खाली बोतलें साथ ही लगभग 60 लीटर ओवरडेट कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और 10 लीटर ओवरडेट दूध मिला हैं, इस संबंध में खाद्यान्न विभाग व आबकारी विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कुछ लोगों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को डराया धमकाया जा रहा है और गांव में शांति भंग की सूचना भी मिली है, किसी भी महिला को डरने की आवश्यकता नहीं है, शासन – प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

इस अवसर पर राजेश्वरी देवी, प्रीति देवी, मीनाक्षी, हेमा देवी,नंदी देवी, पूजा देवी, धनुली देवी, शशि देवी, कविता देवी, शान्ता देवी, उमा देवी, सावित्री देवी, सरोजनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।