वार्ड तीन (अपर बाजार थराली) के नवनिर्वाचित सदस्य दिवाकर नेगी ने थराली मुख्य बाजार में निकाली जन आभार रैली।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.

 

आज मंगलवार को नगर पंचायत थराली के वार्ड तीन अपर बाजार थराली के नवनिर्वाचित सदस्य दिवाकर नेगी ने थराली मुख्य बाजार में जन आभार रैली निकाली।

 

जन आभार रैली अपर बाजार थराली से शुरू होकर मुख्य तिराहे,स्टेट बैंक थराली, मस्जिद मार्केट, मुख्य बाजार होते हुए बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली तक पहुंची।

 

इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्य दिवाकर नेगी ने अपर बाजार थराली वार्ड से सदस्य पद पर प्रचंड मतों से जीत के लिए जनता का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

 

दिवाकर नेगी ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है और निकट भविष्य में नगर पंचायत थराली,अपर बाजार थराली के विकास कार्यों के लिए और नगर पंचायत थराली के चहुंमुखी विकास के लिए मैं कार्य करूंगा और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य करूंगा।

 

इस अवसर पर निर्दलीय चुनाव जीते दिवाकर नेगी के समर्थकों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिली, कार्यकर्ताओं ने जमकर गढ़वाली -हिन्दी गीतों पर जमकर नृत्य किया और मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की।

 

इस अवसर पर प्रदीप जोशी, प्रियांशु बिष्ट, संजय जोशी,शिवम उनियाल, अनिल जोशी,लच्छी राम,सुनील कुमार,बब्बू, प्रियंका,डी के,नन्दा पंत, प्रभाकर नेगी,धर्मेन्द्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।