कड़ाके की ठण्ड के बावजूद वन भूमि में निवासरत लोगों को बेदखली नोटिस के विरोध में 6वें दिन भी धरना जारी रहा।


नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

बद्रीनाथ वनप्रभाग की ओर से वनभूमि में कई पीढ़ियों से निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर प्रभावितों का आंदोलन कड़ाके की ठंड के बावजूद छठे दिन भी जारी रहा।

शनिवार को सवाड़ के ग्रामीणों ने धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया, उन्होंने बताया वे कई पीढ़ियों से यहां पर रह रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोगों द्वारा पक्की गौशाला को बनाया हुआ है, अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियानों से बेदखल किया जा रहा है।

प्रभावित राजेंद्र राम,गोपाल सिंह, दिगपाल सिंह, बच्ची राम, महेंद्र सिंह,दान सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, जगदीश राम,गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ने बताया वे पीढियों से वन भूमि में बसे गरीब भूमिहीन सैकड़ो परिवारों को भूमि खाली करने का नोटिस जारी हुआ हैं, जिससे लोगों में अपने भावी जीवन यापन को लेकर भारी अनिश्चिता व रोष व्याप्त है, वहीं उन्होंने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बेदखली का नोटिस अभिलंब वापस लेकर प्रभावितों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग की है।

अगले कार्य दिवस के दिन हॉट- कल्याणी के ग्रामीणों का धरना रहेगा, आज धरने में कुंदन राम,गोपाल राम, रंजीत सिंह, शंकर राम, हीरा राम,हरेंद्र राम, रंजीत राम,दलवीर राम,काम सिंह मेहरा नरेंद्र राम,खिलाफ सिंह, भरत सिंह, गंगा सिंह,भवान सिंह, देव सिंह, पुष्कर सिंह, नरेंद्र राम,महिपाल सिंह, नंदन राम,त्रिलोक राम,किशोर कुमार, संतोष कुमार आदि बैठे रहे।