निलंबित शिक्षक को बहाल करने की मांग, उपखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा ज्ञापन।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

पिछले सप्ताह विकासखंड थराली के उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार गोठिंडा में बच्चों से गाड़ी धुलवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सहायक अध्यापक विज्ञान घनश्याम तिवारी को जिला शिक्षा अधिकारी चमोली धर्म सिंह रावत ने गंभीर आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था ,और कहा विद्यालय के छात्रों से निजी कार्य कराया जा रहा है इस घटना से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुंची है,इसके अतिरिक्त विद्यालय अवधि में छात्र-छात्राओं से निजी कार्य करवाने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हुआ है,जो कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है,और प्रकरण की जांच उपखंड शिक्षा अधिकारी थराली को सौंपी गई और एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
आज सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार गोठिंडा एवं अभिभावकों ने उपखंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र ढोडियाल के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि झूठे वीडियो की वजह से हमारे विद्यालय के शिक्षक को निलंबित किया गया है, जबकि अभिभावकों तथा छात्रों की कोई शिकायत नहीं है,ज्ञापन में कहां कि शिक्षक के निलंबित होने से विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, जिस कारण बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अध्यापक को तत्काल बहाल न किया गया तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।

ज्ञापन में प्रताप राम, मीना देवी,पारेश्वरी देवी, दुर्गा देवी, महेशी देवी, विमला देवी निर्मला देवी,नंदी देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।