नगर पंचायत के खडगोला तोक का भूगर्भीय सर्वेक्षण करने की मांग तथा क्षतिग्रस्त परिवारों के विस्थापन करने की मांग.


नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

नगर पंचायत थराली के वार्ड चार के अन्तर्गत खडगोला तोक में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद भवनों और जमीन पर मोटी-मोटी दरारें आने के बाद स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि बीते 22 अगस्त को थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के बाद खडगोला तोक के भवनों में दरारें आ गई हैं, और आवास रहने योग्य नहीं रह गए हैं तीन भवन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं अन्य भवनों में भी काफी डर कर रह रहे हैं यहां आस-पास खेत, रास्ते आदि भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
खडगोला के ग्रामीणों का कहना है कि खडगोला का भूगर्भीय सर्वेक्षण कर स्थान की योग्यता के संबंध में बताया जाए और यदि यहां आवास हेतु सुयोग्य नहीं है तो यहां के लोगों को अन्यत्र विस्थापित किया जाए, ज्ञापन में केदार सिंह, गजे सिंह, पुष्कर सिंह के हस्ताक्षर हैं।