“पिण्डर वैली कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च” ग्वालदम (चमोली) के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी के खिलाफ कार्यवाही की मांग, जानिए क्या हैं मामला।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

पिण्डर वैली कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च ग्वालदम (चमोली) के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी पर आरोप लगाते हुए रणजीत सिंह तथा रमेश राम ने थाना थराली में शिकायती पत्र दिया गया हैं।

विकासखंड थराली के तुंगेश्वर गांव के निवासी रमेश राम का कहना हैं कि मेरे भाई बलवंत राम के लड़के चन्दन राम ने भी 12 वीं पास के बाद इस कालेज में एडमिशन लिया था, और उस समय मैंने 10 हजार रुपए एडमिशन के समय जमा किए थे और 10 हजार रुपये की रशीद भी कालेज के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी ने दी थी, तथा 10 हजार रुपये देहरादून में बिना रशीद के ही प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी को दिए थे, 5000 रुपये ड्रेस और जूते के लिए भी दिए थे,तथा चन्दन राम के 10 हजार रुपये लगभग ग्वालदम आने- जाने व खाने में खर्च हो गए,एक महीने ग्वालदम में पढ़ाई के बाद जब अपने खर्चे में चन्दन राम को देहरादून बुलाया गया, देहरादून से इंदौर एक फाइव स्टार होटल में जाब ट्रैनिंग (नौकरी) दिलवाने का झांसा दिया गया, लेकिन जब होटल पर चन्दन राम गया तो होटल वालों ने जाब ट्रैनिंग देने से मना कर वहां से भगा दिया गया।

साथ ही विकासखंड थराली के आलकोट (कुलसारी) के निवासी रणजीत सिंह का कहना हैं कि मेरे पुत्र लखपत सिंह ने भी एम. ए. करने के बाद इस कालेज में एडमिशन लिया और 1 अगस्त 2024 के दिन प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी के पास 20 हजार रुपये जमा किए और रशीद भी प्राप्त की, उसके बाद ग्वालदम में एक महीने पढ़ाई के लिए कमरा लिया, रणजीत सिंह ने बताया 5000 जेब खर्च के लिए अपने पुत्र लखपत सिंह को दिए, देहरादून जाते समय इन्दौर जाने के लिए 10000 रुपये अपने पुत्र को दिए, लेकिन इंदौर से उसे भगा दिया गया कि यहां इस सम्बन्ध में कोई भी बातचीत नहीं हुई है,

रणजीत सिंह व रमेश राम दोनों अभिभावकों का कहना हैं कि हमारे बच्चों का एक साल बर्बाद हो गया हैं और अब हरेंद्र सिंह नेगी फोन नहीं उठा रहे हैं, इसलिए हमने थाना थराली में इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया हैं, हम पुलिस – प्रशासन से इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की मांग करते हैं।

इस सम्बन्ध में दूरभाष पर हुई वार्ता पर थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में आज सोमवार को एक शिकायती पत्र हमें प्राप्त हुआ हैं, इस सम्बन्ध में जांच की जा रही हैं, दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।