मा. क. पा. ने थराली/ देवाल के सैंकड़ों परिवारों को वन भूमि से अविलम्ब भूमि खाली करने के नोटिस वापस लिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

जनपद चमोली के अन्तर्गत विकासखंड देवाल/ थराली के सैकड़ो परिवारों को वन विभाग द्वारा वन भूमि से अविलम्ब भूमि खाली करने के नोटिस वापस लिए जाने व आबादकारों की काबिज भूमि का नियमितीकरण किए जाने के संबंध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आज सोमवार को उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में माकपा के पदाधिकारियों का कहना हैं कि चमोली के विकासखंड देवाल/थराली के पूर्णा,बेराधार,त्रिकोट,बमोटिया,देवसारी,सवाड़,मानमती,तोरती,हरमल,ऊपथर आदि गांवों के सैकड़ों परिवारों में अपने भावी जीवन को लेकर भारी अनिश्चितता और रोष हैं, एक और प्रदेश के पर्वतीय जनपदों से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अभाव में लोगों का बड़े पैमाने पर यहां से पलायन हो रहा हैं, दूसरी ओर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ीयो से वन भूमि में बसे भूमिहीन परिवारों के लोगों को वन भूमि खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं, जो जनविरोधी और बहुत ही अन्यायपूर्ण है, वन भूमि में काबिज अधिकांश परिवार भूमिहीन वह साधनहीन गरीब लोग हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के परिवार शामिल हैं, राज्य सरकार को इस मामले में अभिभावक की भूमिका निभाते हुए तुरंत हस्तक्षेप कर वन विभाग को निर्देशित किया जाना चाहिए कि विभाग द्वारा जारी नोटिस अविलम्ब वापस ले।

ज्ञापन में ग्रामीणों व माकपा पदाधिकारियों का कहना हैं कि वर्ष 2006 में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वन निवासियों के लिए वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 पारित किया गया था, केंद्र सरकार द्वारा यह अधिनियम देश के अंदर ऐसे ही वनों में निवास कर रहे लाखों लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जनजातियों और अन्य पारम्परिक वन निवासियों के जीवन और आजीविका के अधिकार की रक्षा के लिए कानून अधिनियमित किया गया था।

ज्ञापन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जनहित में हम राज्य सरकार से निवेदन करते है कि उक्त अधिनियम के तहत राज्य सरकार राज्य की नियमावली तैयार कर प्रदेश के अंदर वर्षों से वन भूमि पर काबिज पारम्परिक वन निवासियों के जीवन और आजीविका के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मदन मिश्रा, ललित मिश्रा स्थानीय कमेटी सचिव, सदस्य
प्रेम शर्मा, जगमोहन बुटोला,देवराम वर्मा,शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष नन्दन राम, बाली राम, रमेश राम, सुजान राम, बलवंत सिंह, तोताराम, मायाराम, नरेंद्र सिंह गुंसाई, महेश राम, त्रिलोक राम, दयाल राम, बलवंत राम, केदार राम आदि लोग उपस्थित रहें।