नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज मंगलवार को थराली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी थराली को ज्ञापन दिया गया, जिसमें वन भूमि पर रह रहे लोगों के साथ अन्याय का आरोप लगाया गया।
ज्ञापन में कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना हैं कि बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली द्वारा विकासखंड थराली व देवाल के सैकड़ों लोगों को वन भूमि पर अतिक्रमण खाली करने के नोटिस दिए गए हैं, सभी ग्रामीणों का 100 साल से अधिक समय से वन भूमि पर कब्जा है, देश में 2006 से वन अधिकार कानून लागू है वन अधिकार कानून 2006 को लेकर वन भूमि पर काबिज व्यक्ति या समुदाय को 13 अधिकार प्राप्त है, अधिनियम की धारा 3 की उप धारा एक में ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने का अधिकार दिया गया है, सभी ग्रामीण पिछले 75 वर्षों से अधिक वर्षों वनों में रह रहे हैं, इसलिए इस कानून के तहत इन्हें अभी तक भूमिधारी और राजस्व ग्राम के निर्माण जैसे सामुदायिक अधिकार मिल जाने चाहिए थे, क्योंकि 2006 में कानून बने और सारे देश में प्रभावित होने के बाद से लेकर आज तक इस कानून के तहत बनने वाली ग्राम स्तरीय उपखंड स्तरीय व जिला स्तरीय समितियां का गठन नहीं किया गया, जिसके कारण यह ग्रामीण स्वयं को मिलने वाले कानूनी अधिकार से वंचित है, उल्टा इन पर अतिक्रमणकारि होने का आरोप लगाया जा रहा है।
थराली देवाल विकासखंडों के प्रभावित ग्रामों के ग्राम स्तरीय व उपखंड स्तरीय समितियों का गठन कर इन ग्रामीणों के दावों को सुनकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा इन्हें व्यक्तिगत भूमिधारी अधिकार व राजस्व ग्राम निर्माण जैसे सामूहिक अधिकार दिलाए जाने चाहिए।
इस अवसर पर विनोद रावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली, अब्बल सिंह गुंसाई नगर अध्यक्ष थराली, प्रमोद बिष्ट, खिमानंद जोशी, कमलेश देवराड़ी, नंदिनी आर्या,कमल, कमल गड़िया, धीरेंद्र राम, संदीप कुमार पटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

