नवीन चन्दोला- नंदानगर/चमोली।
शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़वासियों को अपशब्द कहने के विरोध में आज सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नंदानगर घाट ने अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में नंदानगर लक्ष्मी मार्केट चौराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया।
सुरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि सदन में पहाड़ के लोगों को इस प्रकार से अपशब्द कहना दुर्भाग्य की बात है, पहाड़वासियों की बदौलत ही प्रेमचंद्र अग्रवाल कैबिनेट मंत्री बने हैं, इसलिए आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी और व्यापार संघ ने लक्ष्मी मार्केट चौराहा नंदानगर में प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनका पुतला दहन कर विरोध जताया।
नंदानगर घाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जिस प्रकार से भरे सदन में पहाड़वासियों को गाली दी है और पहाड़वासियों को अपमानित किया है, हम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करते हैं कि यदि आप वास्तव में धाकड़ धामी है तो प्रेमचंद्र अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से निष्कासित किया जाए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नंदानगर घाट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट,जिला महामंत्री सुखवीर रौतेला, विजय प्रसाद मैन्दोली, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरस्वती देवी, सूबेदार जगत सिंह रावत, गोपाल सिंह, दौलत सिंह नेगी, स्थानीय व्यापारी, टैक्सी यूनियन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

