पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम मे पांच दिवसीय समर भाषाई कौशल कैंप का रंगारंग आगाज।                                                       

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम का पांच दिवसीय भाषाई कौशल समर कैंप का रंगारंग उद्घाटन मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर एसएसबी ग्वालदम तथा प्रधानाचार्य पी एस चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कैंप में 50 से अधिक छात्र- छात्राओं का पंजीकरण किया गया, कैंप का उद्देश्य भाषाई विविधता का ज्ञान कराना है, जिसमें छात्र-छात्राओं को भारतीय भाषाओं जैसे गढ़वाली, कुमाऊंनी,जौनसारी, पंजाबी,तेलुगू,कन्नड़ सहित कई भाषाओं का ज्ञान करवाया जाएगा, प्रथम दिवस मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर द्वारा जौनसारी भाषा का ज्ञान दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र रावत, सहप्रभारी राजेंद्र रावत, सूरज रावत,सतपाल, वीरेंद्र कुमार,यशोदा, रितु भारती,सुरेंद्र सिंह, विक्रम दानू,हेमा पवार,रेनू बुटोला आदि मौजूद रहे।