
नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली
नगर पंचायत थराली द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 अक्टूबर से 02 अक्टूबर) के तहत आज बृहस्पतिवार को (एक दिन, एक घण्टा,एक साथ) स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय थराली के शिक्षक, छात्र- छात्राएं,स्वयं सहायता समूह , वार्ड मेम्बर, आम जनता ने साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात तहसील परिसर थराली में पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉक्टरों द्वारा किया गया, तहसील परिसर में पीएम आवास योजना शहरी2.0,पीएम स्वनिधि एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, नगर पंचायत थराली द्वारा सभी नागरिकों से स्वच्छता की अपील की गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत, अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, नगर पंचायत के सभासदों, नगर पंचायत के कर्मचारियों, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं, स्कूली बच्चों के द्वारा श्रमदान भी किया गया।
