सुभाष पिमोली-थराली/ चमोली।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट की प्रधान दीपा फर्शवाण और ज्येष्ठ प्रमुख राजेश चौहान के नेतृत्व में साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान पंचायत घर तलवाड़ी,हनुमान मंदिर तलवाड़ी, तलवाडी बाजार में कूड़ा हटाया गया, स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को ग्राम प्रधान दीपा फर्स्वाण एवं ज्येष्ठ प्रमुख राजेश चौहान के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, इस दौरान गधेंरों, नालों तथा सड़कों की सफाई की गई और कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान दीपा फर्शवाण ने बताया साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही है, थराली के तलवाड़ी में स्वच्छ एवं सुंदर बनाने पर उनका योगदान रहेगा।
