नवीन चन्दोला-थराली/ चमोली
सूना गांव तथा थराली गांव से कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के जो छात्र-छात्राएं हैं बरसात के दिनों में प्राणमति नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण विद्यालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके लिए नगर पंचायत थराली के वार्ड 4 से सभासद मोहन पंत ने उपजिलाधिकारी थराली को पत्र भेजा था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की व्यवस्था सूना गांव में ही संचालित करने को लेकर व्यवस्थाएं बनाने को लेकर निर्देशित कर दिया है
कक्षा 1 से कक्षा 12 तक कुल 26 छात्र -छात्राएं थराली नगर के अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ते हैं,जिसमें राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली से दीपक बहुगुणा, आशीष पुरोहित, विवेक खंडूरी, अमित बहुगुणा जो कक्षा 11 बी के छात्र हैं, ऋषभ देवराड़ी कक्षा 9,अमन देवराड़ी, माहेश्वर देवराड़ी, प्रियांशु देवराड़ी, आशुतोष देवराड़ी, गब्बर सिंह, अमन देवराड़ी, माहेश्वर प्रसाद , दीपक बहुगुणा, तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली से अंजलि देवराड़ी, अंजली पुरोहित, ममता,हिमांशी, अंशिका, श्रेया, नेहा, जयंती,सृष्टि देवराड़ी साक्षी पुरोहित,भावना पंत, डोली की कक्षाएं सूना गांव में ही संचालित की जाएगी।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया विकासखंड थराली के अंतर्गत भारी वर्षा के कारण प्राणमति नदी में जलस्तर बढ़ने से जो छात्र छात्र-छात्राएं विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए थराली गांव और सूना गांव के छात्र-छात्राओं को जो राजकीय इंटर कॉलेज थराली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली,सरस्वती शिशु मंदिर थराली,स्कॉलर एकेडमी थराली,पिंडर पब्लिक स्कूल थराली में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं है जो विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए प्राथमिक विद्यालय सूना के शिक्षकों के सहयोग से 6 से 12 तक के बच्चों का ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय समय सारणी के अनुसार पठन-पाठन किया जाएगा, वहीं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूना में 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र ढौंडियाल ने विकासखंड थराली के अंतर्गत भारी वर्षा से प्राणमति नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निकटवर्ती ग्राम सभा सूना, थराली के पुल बनाने से प्रभावित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन हेतु राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूना में व्यवस्था की है उन्होंने आदेशित किया है कि प्रभावित क्षेत्र के छात्र-छात्राएं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूना में उपस्थित देंगे, उनकी देख-रेख में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूना के शिक्षक भी सहयोग करेंगे।
कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय समय सारणी के अनुसार की जाएगी, कक्षा 1 से 8 तक राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूना में छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति की व्यवस्था प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूना के द्वारा की जाएगी।
