नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के खेल मैदान में
ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र ढोडियाल ने चैंपियन खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर समापन की घोषणा की।
हिमांशु राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम के 800मीटर, 1500मीटर, 3000मीटर, तथा राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी की बबली –100मीटर, 200मीटर, लम्बी कूद , और राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी के राहुल गुसाईं 100मीटर, 200मीटर, गोला फेंक, व राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की तनुजा 800मीटर, 1500मीटर, 5000मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप प्राप्त की।
