दुःखद घटना – थराली (कोटडीप) के समीप बाइक दुर्घटना मे सेना के जवान की मौत।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

आज शुक्रवार को कोटडीप- थराली मोटर मार्ग पर कोटडीप के समीप वाहन मोटर साइकिल डिस्कवर UK 02 -3281अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10- 15 मीटर नीचे खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दीपक जोशी पुत्र केदार दत्त जोशी, निवासी- ग्राम नैल (कुलसारी), उम्र 29 वर्ष,व उनकी पत्नी मोनिका देवी उम्र 22 वर्ष सवार थे ।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया गया, मोटरसाइकिल सवार दीपक जोशी के सिर,पैर ,पीठ में चोट लगी, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई,दीपक जोशी भारतीय सेना में सेवारत है,डा. गौरव ने बताया उनकी पत्नी मोनिका देवी पर हल्की चोटें आई हैं।

ग्रामीण लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि घर में उनकी माता सरोजनी देवी (50 वर्ष),पिताजी केदार दत्त जोशी (53 वर्ष),भाई मनीष जोशी देहरादून में MBA कर रहा हैं,और बहन की शादी हो गई, दीपक जोशी की शादी मई 2024 में हुई थी।

पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है, मृतक के यूनिट को भी उचित माध्यम से सूचित किया जा रहा है।