नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.
राजकीय सहायता प्राप्त शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो में एन सी सी जूनियर डिवीजन का उदघाटन एन सी सी यूनिक गोपेश्वर के कमांडिंग अफसर कर्नल राजेश रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया द्वारा बताया गया कि लंबे समय से विद्यालय में एन सी सी की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई, एन सी सी जूनियर डिवीजन हेतु विद्यालय के 25 छात्र- छात्राओ का प्रथम बेच के रूप में नामांकन किया गया, एन सी सी यूनिक गोपेश्वर से आए हुए धर्मेंद्र सिंह, आनंद सिंह एवं ललित शाह द्वारा छात्रों का नामांकन करने के साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश छात्र- छात्राओं को दिए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एन सी सी यूनिट से आये सभी आफिसर्स एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन करने के साथ ही विद्यालय की गतिविधियों एवं विद्यालय एवं क्षेत्र हित मे एन सी सी के महत्व के बारे में अवगत कराया, इस अवसर पर कर्नल राजेश रावत द्वारा एन सी सी की महत्ता एवं गतिविधियों से सभी छात्र छात्राओ को अवगत कराया एवं एन सी सी संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक देवाल के शाखा प्रबंधक राजेश नेगी ने छात्र छात्राओं को उनकी शाखा में खोले गए खातों की पासबुक वितरित की एवं विद्यालय के छात्रों की हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया, विद्यालय में एन सी सी डिवीजन खुलने पर समस्त विद्यालय परिवार सहित विद्यालय के प्रबन्धक नवनीत रावत, अध्यक्ष देवी जोशी, प्रबंध समिति अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह शाह, उदय शाह, ग्राम प्रधान चेपड़ो रमा जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चेपड़ो वीरेंद्र शाह एवं समस्त अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में एन सी सी की स्वीकृति से निश्चित रूप से क्षेत्र के छात्र छात्राओ को लाभ मिलेगा, उन्होंने क्षेत्रीय अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पाल्यो को एन सी सी का लाभ दिलाये,इस अवसर पर कर्नल राजेश रावत, धर्मेंद्र सिंह, आनंद सिंह, ललित शाह, शाखा प्रबंधक राजेश नेगी , प्रबंध समिति अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह शाह, प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया, एन सी सी प्रभारी जीवन मिश्रा, कलावती तिवारी, महिपाल आर्य प्रकाश देवराड़ी, मधुसूदन , शिव लाल मेटोला, एकता पुरोहित, दीपक रावत, सुनीता पंवार, गौतम रावत, तृप्ति बिष्ट, मनीषा देवराड़ी, विपुल पंवार, सुमन सोनी, लक्ष्मी देवराड़ी, दिनेश जोशी , रणजीत बिष्ट, दीक्षा देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे।
