स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति होने पर नगर पंचायत गैरसैंण के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन भण्डारी अपनी कुर्सी पर बैठे।

नवीन चन्दोला- गैरसैंण/चमोली।

आज प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैंण में स्थायी उपजिलाधिकारी अंकित राज की नियुक्ति के बाद नगर पंचायत गैरसैंण के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन भंडारी अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं।

साथ ही महेन्द्र आर्य को नायब तहसीलदार से गैरसैंण का तहसीलदार नियुक्त किया गया है, मोहन भंडारी ने कहा कि अब जब गैरसैंण में स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है और तहसीलदार की नियुक्ति की जा चुकी है इसलिए मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया हूं।

नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद गैरसैंण के नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी अध्यक्ष की कुर्सी पर ना बैठकर बगल में एक स्टूल लगाकर अपने कार्य कर रहे थे, शपथ ग्रहण के बाद वह अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठे क्योंकि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि जब तक गैरसैंण में स्थायी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक वह अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

दूरभाष पर हुई वार्ता में मोहन भण्डारी ने बताया कि नगर पंचायत गैरसैंण के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, और राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति दयनीय है, जिसको लेकर भविष्य में संघर्ष जारी रहेगा।