नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/ चमोली।
बैशाखी के पर्व से पिंडरघाटी के गांवों में चल रहे बैशाखी मेलों की श्रृंखला में बृहस्पतिवार को चौथे दिन नारायणबगड़ के असेड़ गांव में आयोजित बैशाखी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर मेले में आए श्रद्धालुओं ने गांव के पटागण चौक में उत्सव डोली में विराजमान मृत्युंजय महादेव की पूजा अर्चना कर अपनी भेंट चढ़ाई।
इस मौके पर कडा़कोट और बधाण पट्टी के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग देव डोलियों व निषाणों के नाच को देखने के लिए पहुंचे हुए थे,इस अवसर पर बुढ़देवा और घोडत्या नृत्य का भी आयोजन किया गया।
दोपहर बाद जागर गीतों के गायन के बीच महादेव की डोली ने भूमियाल समेत अन्य देवी-देवताओं के निषाणों के साथ गांव में नगरांत करते हुए ग्रामवासियों को सुखसमृद्धि के आशीष वचन दिए,गांव भ्रमण के उपरांत देवडोलियों का पटागण चौक में आगमन होते ही देवताओं के अवतारी पश्वों ने अवतरित होकर उन पर और श्रद्धालुओं पर अक्षत बरसाए, और इसी के साथ मृत्युंजय महादेव का ढोल दमाऊं की तालों पर नृत्य शुरू हुआ, और महादेव के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु भी नृत्य में शामिल हो गए।
देर शाम तक देव डोलियों और निषाणों के साथ लोगों का नाच- गाना चलता रहा, बृहस्पतिवार को सुबह से मौसम के साफ रहने से मेले में लोगों की भागीदारी अच्छी खासी रही।
शुक्रवार को नारायणबगड़ के कौब, हंसकोटी तथा थराली के माल बज्वाड़ गांव में मलियाल मेले का आयोजन होगा।
