थराली की सीएसडी कैंटीन के जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, सोशल मीडिया लाइव के बाद बवाल।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.

नगर पंचायत क्षेत्र थराली में सेना की सीएसडी कैंटीन में तैनात एक जवान पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है।
मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़िता की माँ ने पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया,वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पीड़िता की मां के अनुसार उनका घर सीएसडी कैंटीन के पास है, रविवार शाम उनकी 13 वर्षीय बेटी अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर गई थी, इस दौरान कैंटीन में तैनात जवान ने कैंटीन बंद होने के बाद ताला खोलकर बच्ची को अंदर बुलाया और उससे छेड़छाड़ की, डरी-सहमी बच्ची किसी तरह घर लौटी और मां को पूरी बात बताई।

परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत एसडीएम थराली और थाना थराली में की, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना से क्षेत्र में गहरा आक्रोश है,स्थानीय लोगों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सीएसडी कैंटीन की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है।