“ड्रग फ्री उत्तराखंड” मुहिम के तहत थराली में प्रशासन,पुलिस व पिण्डर वैली मेडिकल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, तहसीलदार अक्षय पंकज द्वारा पिण्डर वैली मेडिकल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आहूत की गई।

बैठक में प्रशासन के साथ “पिण्डर वैली मेडिकल एसोसिएशन” के लगभग 40 केमिस्टों ने प्रतिभाग किया, बैठक में उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, तहसीलदार थराली अक्षय पंकज के द्वारा केमिस्टों को संबोधित करते हुए “ड्रग फ्री उत्तराखंड” के बारे में बताया गया।

उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग फ्री उत्तराखंड” की यह मुहीम पूरे प्रदेश में चलायी जा रही हैं, इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रशासन और मेडिकल एसोसिएशन मिलकर ड्रग फ्री पिंडर वैली को बनाने का काम करेंगे, साथ ही इस अवसर पर मेडिकल व्यवसायियों ने भी अपनी समस्याओं के संबंध में विचार रखें और प्रशासन से भी सहयोग करने की बात रखी।

बैठक में उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, थानाअध्यक्ष थराली पंकज कुमार, तहसीलदार थराली अक्षय पंकज, पिण्डर वैली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, खुशाल नेगी, गौरव जोशी, कैलाश जोशी, देवी दत्त जोशी, ज्योति नेगी, कमलेश चन्दोला आदि लोगों ने अपने विचार रखें।