
नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।
थाना थराली के अंतर्गत चेपडो गांव के पास पिंडर नदी के बीच में एक शव मिला है, पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार देर शाम ग्रामीणों ने चेपडो गांव के पास पिंडर नदी के बीच में एक शव तैरते हुए देखा और इसकी सूचना थाना थराली को दी ।
आज सोमवार को डीडीआरएफ व देवाल पुलिस ने पिंडर नदी से शव को निकाला,पुलिस चौकी इंचार्ज देवाल सत्येन्द्र सिंह बुटोला ने बताया कि शव के जेब में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान जीवन पुत्र जीत कुमार टी- 34 दूसरी फ्लोर बाबा फरदीपुर, पटेलनगर मध्य दिल्ली के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेज दिया गया है।
