नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार थराली में आयोजित तहसील दिवस मे ए डी एम विवेक प्रकाश ने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए।
ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में कुल 20 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
ए डी एम विवेक प्रकाश ने कहा कि तहसील दिवसों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता है,जिससे स्थानीय लोगों को अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों का भ्रमण कर जनता की समस्याएं स्थल पर ही सुने और विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस और ब्लॉक स्तरीय बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें, साथ ही निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाय,इसके साथ ही उन्होंने पीएमजीएसवाई विभाग से कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित नहीं होने पर इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की बात भी कहीं।
तहसील दिवस में क्षेत्र के लोगों ने मोटर सड़क सुधारीकरण, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में डाक्टरों की कमी से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज करायीं।
इस मौके पर पार्षद मोहन पंत ने 2023 मे आपदा के कारण थराली गांव, पेनगढ़, सूना, देवलग्वाड़ गांवों को जोड़ने वाले प्राणमती नदी पर बने मोटर पुल व झूला पुल जो बह गए थे, उस पर अभी तक कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अगर एक सप्ताह में कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
वहीं किशन सिंह दानू ने थराली -वाण मोटर मार्ग पर जगह जगह डेंजर जोन को सही करने की माँग की, पार्षद दिवाकर नेगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली मे डाक्टरो की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपनी शिकायत दर्ज की,
ग्राम पंचायत भटियाणा के प्रशासक पंकज जोशी ने एन पी सी सी के अन्तर्गत कुलसारी-आलकोट-भटियाणा सड़क में हुई अनियमितता,माल बज्वाड़ के प्रशासक जितेन्द्र सिंह रावत ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, लोल्टी में 2 किमी सड़क निर्माण की मांग, जिला पंचायत सदस्य/प्रशासक देवी प्रसाद जोशी ने चेपडो में बाढ़ सुरक्षा कार्य, पार्षद दिवाकर नेगी ने खनन में बड़ी मशीनों की परमिशन से बरसात से पूर्व पिण्डर नदी से मलबा हटाने की मांग, प्रदीप जोशी ने पिण्डर नदी में भैरव मार्केट की दुकानों में सुरक्षा दीवार निर्माण,राजेन्द्र सिंह बिष्ट कनिष्ठ प्रमुख/प्रशासक ने डुंगरी के हिमना स्लाइड जोन व डुंगरी- रुईसाण सड़क सुधारीकरण तथा जल जीवन मिशन में अनियमितता, कुन्दन परिहार व हरीश जोशी ने पेयजल टैंकों की सफाई,नंदकेसरी -ग्वालदम पेयजल पम्पिंग योजना में नदी का नहीं बल्कि गधेरे का पानी की निकासी, दीवान सिंह पिमोली ने हर घर जल, हर घर नल योजना में अनियमितता और पार्था में पेयजल संकट, महिपाल फर्स्वाण ने रतगांव सड़क का मुद्दा उठाया।
वहीं एडीएम विवेक प्रकाश ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया,इस दौरान जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार,सहायक खंड विकास अधिकारी कमल किशोर चमियाल सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी और जनता मौजूद रही।
