ग्राम पंचायत तलवाड़ी की पहली आम बैठक में कई प्रस्ताव पारित।

सुभाष पिमोली- थराली/चमोली।

शपथ ग्रहण के बाद तलवाड़ी स्टेट की पहली आम बैठक के साथ ही गांव की सरकार ने काम काज ने काम सम्भाल लिया है,आज बुधबार को पंचायत भवन तलवाड़ी मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण की अध्यक्षता मे पहली आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सभी वार्ड सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और ग्राम पंचायतों की पहली बैठक को उत्साह के साथ संपन्न किया ।

पहली आम बैठक के आयोजन मे गांव के विकास को लेकर चर्चा हुई, ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण ने गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की बात कहीं, उन्होंने अपने सभी वार्ड मेंबरों को क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहभागिता करने के साथ सभी सुझाव को सदन तक पहुंचाने की बात कहीं और ग्राम पंचायत के जन्मदिन को मानने को लेकर चर्चा हुई, जहां सभी सदस्यों ने 21 जून को योग दिवस के अवसर पर अपनी ग्राम पंचायत का जन्मदिन भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया।

वहीं प्रशासनिक सेवक नवीन चंद्र शाह ने 2025 -26 की कार्य योजना बताई, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य हर्ष सिंह सेजवाल ने अपनी ग्रामसभा के जन्म दिवस को मनाने के लिए अपनी ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक में हर्ष सिंह सेजवाल, भगवत सिंह फर्शवाण, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, विक्रम सिंह, हरपाल सिंह रावत, दिग्पाल सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह, खिलाफ सिंह रावत,रघुवीर सिंह बिष्ट,, देवकी देवी, आनंदी देवी, विमला देवी, मीना देवी, तारा देवी, भावना देवी, आनंद सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह बिष्ट,आदि मौजूद रहे।