तलवाड़ी में एन.ए.डी.सी.पी. योजना अंतर्गत एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान जारी।

सुभाष पिमोली- थराली/चमोली।

राज्य में एन.ए.डी.सी.पी. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका-मुंहपका एफ एम डी टीकाकरण अभियान पशुपालन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

यह अभियान 4 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था और अभी भी जारी है,विकासखंड थराली के तलवाड़ी एवं ग्वालदम क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गाय, भैंस, बकरी एवं भेड़ों में व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण टीम का नेतृत्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पेन्द्र कोहली द्वारा किया जा रहा है एवं टीम मे फार्मेसी अधिकारी जगदीश पुरोहित , टीकाकर्मी गजे सिंह बिष्ट , पशुधन सहायक गंगा देवी तथा पशु सखी नीमा देवी शामिल है।

अभियान के दौरान पशुपालकों को बताया जा रहा है कि टीकाकरण रोगों की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय है, और “रोकथाम इलाज से बेहतर है” — इस संदेश के साथ ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

विभाग का उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी गौ-वंश, भैंस, बकरी एवं भेड़ों को शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जाए, ताकि राज्य को एफ.एम.डी. मुक्त बनाया जा सके।