नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी- थराली में प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रतिभा आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में ‘कृमि मुक्ति’ अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली द्वारा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के समस्त छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता भगवती देवी के सहयोग से एल्बेन्डाजोल की दवाई खिलाई गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. खेमकरण ‘सोमन’ ने बताया कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति की सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेश स्तर पर ‘कृमि मुक्ति’ हेतु उच्च शिक्षण संस्थान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जा रहा है, जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों को एल्बेन्डाजोल की दवाई दी जा रही है, ताकि उन्हें कृमि सम्बन्धी समस्या उत्पन्न न हो।
जागरूकता कार्यक्रम में रोवर-रेंजर प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी ने पेट से संबंधित होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी एवं एल्बेन्डाजोल दवाई के लाभ के विषय में बताया।
इस अवसर पर डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ. ललित जोशी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुधा राना, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, मोहित उप्रेती, सुनील कुमार, रजनी नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थान सिंह, महिपाल सिंह, हुकम सिंह रावत, दर्शन, रूपा, प्रदीप कुमार, प्रेरणा, नीतीश कुमार, धीरेन्द्र नेगी, मनमोहन, प्रियंका, अंकित, डॉ. अंसारी और योग प्रशिक्षक कुशलतानंद सती आदि उपस्थित थे।
