थराली विधानसभा के अंतर्गत तीन ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर।

सुभाष पिमोली- थराली/चमोली।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत प्रदेश मे 28 नई ग्रामीण सड़क निर्माण योजनाओं की सर्वेक्षण एवं डीपीआर गठन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिसमें थराली विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड नंदानगर, विकासखंड थराली, दशोली में “मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना” के अंतर्गत तीन सड़को की स्वीकृति प्रदान की गई है, जहां ग्रामीण लंबे समय से इन लिंक मोटर मार्गो की मांग कर रहे थे वहीं आज उनकी स्वीकृति मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल हैं, इन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर थराली के लोकप्रिय विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विभागीय मंत्री सतपाल महाराज का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया है और क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने बताया विकासखंड थराली के अंतर्गत थराली-डूंगरी मोटर मार्ग से ग्राम केरा तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, विकासखण्ड दशोली के कुहेड़-मैठाणा-पलेठी-धारकोट मोटर मार्ग के किमी० 15 से ग्राम पंचायत धारकोट के सिमार तोक तक ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण,तथा विकासखण्ड नन्दानगर के अंतर्गत घाट-कुमजुग मोटर मार्ग से सीरासार तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।