सुभाष पिमोली थराली/चमोली।
“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर सिनाई में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य हरी प्रसाद खंडूडी ने बताया बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम थराली के तत्वाधान में इंटर कॉलेज सिनाई के 129 छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसमें छात्र -छात्राओं के खून की जांच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, बालिकाओं को मासिक धर्म संबंधी जानकारी तथा निशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया,वही दस से सोलह वर्ष के छात्र -छात्राओं का टीकाकरण किया गया, जिससे टेटनस, डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ टीम प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमचंद बिष्ट एवं प्रधानाचार्य हरी प्रसाद खंडूडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे ,साथ ही स्वास्थ्य विभाग थराली की टीम से महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगिता रावत, आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रवीन सिंह नेगी, फार्मेसी अधिकारी अनूप बिष्ट, एएनएम हेमा भाकुनी, अंजलि, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जीत सिंह रावत स्वास्थ्य स्वयंसेवक हिमांशु आर्य रीजनल कोऑर्डिनेटर एएममी द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई विद्यालय परिवार से दर्शन कुमार घुनियाल, अरविंद कुमार लक्ष्मण सिंह बलवंत पाल रावत राजेश्वरी रावत सुदर्शन सिंह आयुष बागड़ा मनीष सेजवाल मनोज कुमार भुवनेश्वरी चंदन सिंह गोसाई आदि उपस्थित रहे और विद्यालय परिवार द्वारा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया ।
