नवीन चन्दोला-थराली/चमोली.
आज मंगलवार को नगर पंचायत सभागार थराली में “लोक कल्याण मेला” का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर सुरेंद्र पँवार द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना और स्वनिधि से समृद्धि के तहत भारत सरकार की लगभग 08 जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल लेन-देन, और क्रेडिट कार्ड के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही नगर पंचायत थराली के इस कार्यक्रम के दौरान स्वनिधि में ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर नये आवेदन किए गए ।
लाभार्थी वसीम खान ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में 10000 रुपये का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज पर लिया था,जिससे मेरी छोटी सी दुकान चलाने मे बहुत योगदान रहा, परिवार का पालन- पोषण एवं रोजी -रोटी में सहयोगी रहा, मैं इस योजना से खुश हूँ, और अब 20000 रुपये ऋण के लिए भी आवेदन कर रहा हूं।
इस अवसर पर सुरेन्द्र पंवार, शाखा प्रबंधक एस बी आई थराली , मोहनी देवी सभासद, रजनी उनियाल, राबिन, सुरेन्द्र गुसांई, पुष्पा देवी, रसीदा बेगम, देवेन्द्र प्रसाद, दलीपराम, वसीम खान, नंदकिशोर आदि लोग उपस्थित रहे।
