सुभाष पिमोली- थराली/चमोली।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी में तैनात डॉ प्रशांत रावत का स्थानान्तरण रोकने की मांग को लेकर प्रधान दीपा देवी ने जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजा है,ज्ञापन में उनका कहना है कि जनहित को देखते हुए उनका स्थानान्तरण अविलंब रोका जाना चाहिए।
प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि डॉ प्रशांत रावत यहां पर अच्छा कार्य कर रहे हैं, जब से उन्होंने कार्यभार संभाला तब से ओपीडी की संख्या में वृद्धि होने के साथ मेडिकल के कार्य में भी तेजी आई है।
ज्ञापन में उनका कहना है कि डॉ का तबादला होने की स्थिति में थाला, तलवाड़ी स्टेट, तलवाड़ी खालसा सेरा विजयपुर, ताल, जोला, बुडजोला की हजारों की जनसंख्या को इधर-उधर भटकना पड़ेगा, ज्ञापन मे कहा डॉ प्रशांत रावत पिछले 8 वर्षों से निरंतर दिन-रात सेवा दे रहे हैं और इस आपदा की घड़ी में भी हमेशा मरीजो के लिए उपलब्ध रहते हैं,और कहा अगर डॉ प्रशांत रावत का अन्यत्र भेजा जाता है तो क्षेत्र की संपूर्ण जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन में कनिष्ठ प्रमुख थराली राजेश चौहान, प्रधान तलवाड़ी खालसा राहुल टम्टा,क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर रौथाण,सरपंच मोहन सिंह, जयकृत सिंह चिनवान,इंद्र सिंह फर्शवाण, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह फर्शवाण, कंचन रावत आदि के हस्ताक्षर हैं।
