आपदा प्रभावित क्षेत्र तलवाड़ी,थाला का उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने किया निरीक्षण।

सुभाष पिमोली-थराली/चमोली।

उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने थाला,तलवाड़ी मे 22 अगस्त को आई आपदा के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया, उन्होंने थाला गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्तो, पेयजल लाइनों तथा महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, लीला देवी, चम्पा देवी, पुष्कर राम, कमला देवी, दीपक घुनियाल, सुरेन्द्र सिंह, रोशनी देवी, आदि की क्षतिग्रस्त गोशाला,भवनों का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आपदा मे पैदल रास्ते, पुलिया, पेजयल लाइन टूट गई जिस कारण थाला गांव मे पेयजल संकट बना हुआ है, ग्रामीण बरसात का पानी पीने को मजबूर है, इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन चतुरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खिलाप सिंह रावत, गुलाब सिंह, मोहन सिंह, महिपाल सिंह सरपंच, गोपाल सिंह, राजेंद्र रावत,रेखा बिष्ट बसंती देवी आदि लोग मौजूद रहे।