पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने देवी दत्त कुनियाल को विधानसभा थराली का प्रभारी किया नियुक्त।

नवीन चन्दोला-थराली/ चमोली।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा की सिफारिश के बाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी की नियुक्ति की है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना की संस्तुति पर पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिसमें बद्रीनाथ में मनोज रावत, थराली में देवी दत्त कुनियाल(पूर्व प्रमुख देवाल) और कर्णप्रयाग में डॉ जीतराम (पूर्व विधायक- थराली) को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

विधानसभा थराली का प्रभारी नियुक्त होने पर देवी दत्त कुनियाल ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है, दूरभाष पर हुई वार्ता में उनका कहना हैं कि पूर्व में भी मुझे नगर निकाय के चुनावों में नगर पंचायत थराली का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिस प्रकार नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष पद व सभासद पद पर बहुमत के साथ जीत हुई थी उसी प्रकार अब आने वाले पंचायत चुनावों में भी प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों व अध्यक्ष पदों पर भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के जनप्रतिनिधियों की जीत होगी।

देवी दत्त कुनियाल को विधानसभा थराली का प्रभारी बनने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली के अध्यक्ष विनोद रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवाल के अध्यक्ष कमल गड़िया, इन्द्र सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणबगड़ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत,सन्दीप कुमार पटवाल,नंदानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर रौतेला, पूर्व विधायक डॉ जीतराम, गोदाम्बरी रावत,दीपा पटवाल, उर्मिला बिष्ट, अब्बल सिंह गुंसाई, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, बिजेंद्र सिंह रावत, प्रदीप बुटोला, युवा कांग्रेस प्रदीप दानू, मनोज चंदोला, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, सुरेन्द्र राम आर्या, महेश शंकर त्रिकोटी,आदि लोगों ने खुशी जाहिर की हैं।