रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कुलसारी मैदान में 18 वां अभिनीत बधाणी महोत्सव का शुभारंभ।

oplus_2

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ढोल- दमाऊं तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कुलसारी मैदान में अभिनीत बधाणी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं उन्होंने कहा मेले हमारी संस्कृति की पहचान है, संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमारी युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों द्वारा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,साथ ही विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों के स्टाल भी लगाए गए।

इस मौके पर मेला अध्यक्ष रमेश देवराड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति बधाणी संस्था थराली द्वारा कुलसारी मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 18 वें अभिनीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने बताया प्रत्येक दिन विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं जन चेतना के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे सफल कृषकों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर नारायणबगड़ के प्रशासक यशपाल नेगी, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, विद्युत उप खंड अधिकारी अतुल कुमार, राजस्व उप निरीक्षक रोबिट सिद्धिकी, मेला संरक्षक राकेश जोशी , भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ,नंदू बहुगुणा, गंगा सिंह बिष्ट, महिपाल भंडारी, खुशाल सिंह रावत, कैलाश देवराडी, अनिल देवराडी ,प्रेम देवराड़ी, भगवती पांडे,भवान सिंह भंडारी, खिमानंद देवराडी, राधाबल्लभ देवराडी, पूजा रजवार ,प्रेमा रावत, प्रकाश कौठियाल आदि लोग उपस्थित रहे ।