नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
डा. रमेश चन्द्र पुरोहित ( सेवानिवृत्त प्राचार्य – राजकीय महाविद्यालय खटीमा) द्वारा अपनी जन्मभूमि कुराड़ थराली के 25 दिव्यांग, असहाय, अनाथ एवं अति गरीब बालिकाओं को आज मंगलवार को देव भूमि सम्मान निधि (1000 रुपये) की 5 वीं किश्त वितरित की गयी।
डा. रमेश चन्द्र पुरोहित द्वारा 2021 से लगातार अपने निजी कोष से अपनी जन्मभूमि कुराड़ में सम्मान राशि (1000 रुपये) वितरित की जाती है,आंगनवाड़ी केंद्र कुराड़ में आयोजित समारोह में सम्मान राशि का वितरण किया गया,उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सबसे पहले अपनी जन्मभूमि से लगाव होना चाहिए, अपने गाँव क्षेत्र के विकास के लिए सदा प्रयासरत रहना चाहिए,अपने स्तर से जो भी सहयोग बनता है करना चाहिए, गाँव के दिव्यांग, असहाय, निर्धन एवं अनाथ बच्चो के भोजन, शिक्षा, शादी, प्रशिक्षण एवं आजीविका एवं वृद्ध जनों की आर्थिक मदद में सहयोग करने की अवश्यकता है, हमारा छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में उम्मीद की ज्योति जला सकता है।
इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान हरीश ज्योति,निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पाण्डे द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जिस प्रकार से डा. रमेश चन्द्र पुरोहित द्वारा अपनी जन्मभूमि के लिए सम्मान राशि का वितरण प्रति वर्ष किया जा रहा है, हमें भी आगे आ कर इस पुण्य कार्यक्रम में सहयोग कर अपने गाँव / क्षेत्र के दिव्यांग, निर्धन एवं गरीब बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं शादी के लिए सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर हरिबल्लभ शास्त्री और डॉ बुद्धिबल्लभ देवराड़ी द्वारा बालिकाओं के विकास के लिए आगे आने, समिति का गठन कर बैंक खाता खोल कर धन राशि जुटाने एवं बालिकाओं के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही।
रमेश चन्द्र पाण्डे, राम चन्द्र देवराड़ी, सूबेदार धर्म दत्त देवराड़ी आदि द्वारा अपने विचार प्रकट किये गए एवं बालिकाओं के विकास आदि के लिए जागरूकता लाने और सहयोग करने की बात कही,कार्यक्रम का संचालन दीपा देवराड़ी आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वासपा नन्द पुरोहित, हिमांशु पुरोहित, उमा पुरोहित, विशम्बर दत्त देवराड़ी, लक्ष्मी पुरोहित, देवराड़ी, मनीष पुरोहित, शिबू पुरोहित, मनोज पुरोहित, तुला राम देवराड़ी, कमला देवी पुरोहित, दीप्ति पुरोहित, रूपा देवराड़ी, रोशनी देवी, गोपाल दत्त पाण्डे, नंदी देवी, फौजी दिनेश देवराड़ी, राकेश देवराड़ी, चिंतामणि देवराड़ी, परेश्वर प्रसाद देवराड़ी (अध्यापक), समस्त लाभार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
