“एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” थीम के तहत “अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी” में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

राजकीय चिकित्सालय तलवाड़ी के आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अभ्यास पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

इस कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय चिकित्सालय तलवाड़ी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिल्पी सोनकर विद्यालय के प्रधानाचार्य एन.बी देवराड़ी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम की रूपरेखा शिवानी उनियाल फार्मेसी अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की गई, उन्होंने छात्र/ छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगा अभ्यास पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं को योग के महत्वपूर्ण एवं अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस मोके पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई , जिसमें निबंध प्रतियोगिता में निधि बधाणी कक्षा 12 प्रथम, अक्षय रावत कक्षा 12 द्वितीय, निशा चिनवान कक्षा 12 तृतीय रही, चित्रकला प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, जानवी द्वितीय, मानवी रावत और आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में गौरव सिंह प्रथम,सुनीता द्वितीय,वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राजकीय चिकित्सालय तलवाड़ी की आयुष विभाग की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिल्पी सोनकर के द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के लिए योग के बारे में बताया गया तथा शरीर को योग के माध्यम से स्वस्थ रखने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बी एन देवराडी ने बताया योग का अर्थ जोड़ना है, योग को अपने नित्य जीवन में अपना कर शारीरिक, मानसिक विकास को बढ़ाना तथा धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के बारे में जानकारी देते हुए बताया योग को करना अति आवश्यक है, उन्होंने कहा बड़े भागा मानस तन पावा- सूर दुर्लभ सब ग्रंथहि गावा, मतलब मनुष्य का तन बड़े भाग्य से प्राप्त होता है, इसलिए सभी को योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को बनाना है, जो हमारे व्यस्त जीवन में शांति लाता है।

इस मौके पर शिवानी उनियाल, पूनम टोलिया, जी एस गुसाई, सहित विद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं कई लोग मौजूद थे।