112 दिनों बाद नारायणबगड़ – परखाल मोटर पुल से वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।

नवीन चन्दोला- नारायणबगड़़/चमोली।

आखिरकार 112 दिन बाद नारायणबगड़ – परखाल मोटर पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

आज मंगलवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे लोक निर्माण विभाग ने पुल के दोनों ओर से लगाए गए अवरोधों को हटाकर तथा जेसीबी मशीन से सड़क को साफ कर पुल को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया।

सबसे पहले लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन पुल से गुजरी और इसके बाद अन्य वाहनों का गुजरना शुरू हुआ, इस अवसर पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता विभागीय अभियंताओं के साथ मौके पर मौजूद रहे।

पुल से यातायात व्यवस्था सुचारु होने पर बीते जनवरी माह से परेशान क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है,बताते चलें कि जनवरी माह से परखाल मोटर पुल की भार क्षमता बढ़ाने का कार्य लोनिवि द्वारा किया जा रहा था,जिसके चलते पुल को यातायात के लिए बंद रखा गया था।

लोनिवि थराली ने 20 अप्रैल को पुल पर चल रहे मरम्मत के काम को पूरा कर दिया था,लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से पुल को वाहनों के लिए नहीं खोला गया था और मंगलवार शाम को इसे सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।