नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में भाषण में प्रथम स्थान नवनीत रतूड़ी कक्षा 12वीं,एवं दूसरे स्थान पर कक्षा 6 के छात्र इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु कक्षा 10 वीं , द्वितीय स्थान आदित्य कक्षा 9 वी, तृतीय स्थान आर्यन कक्षा 10 वीं व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वयंराज कक्षा 12 वीं, द्वितीय स्थान नवनीत रतूड़ी कक्षा 12 वीं, तृतीय स्थान जीवितेश सिंह नेगी कक्षा 10 वीं ने प्राप्त किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस नेगी एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा अंबेडकर जी के चित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
