नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रतिभा आर्या की अध्यक्षता में महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर कु० प्रियंका, मनमोहन सिंह, व अंकित सिंह ने टीम लीडर डॉ० पुष्पा रानी के नेतृत्व में निपुण जाँच परीक्षा 2025 में कैम्पिंग शिविर भोपालपानी देहरादून में प्रतिभाग कर व परीक्षा उत्तीर्ण कर निपुण प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
महाविद्यालय लौटने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रतिभा आर्य, रोवर्स प्रभारी डॉ० ललित जोशी, डॉ० पुष्पा रानी, डॉ० नीतू पाण्डे, डॉ. सुनील कुमार व डॉ० खेमकरण, सोमन व सुधा राणा सहित समस्त प्राध्यापकों द्वारा स्वागत कर आगामी राज्यपाल अवार्ड हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।
