चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा में देवी भक्तों ने की पूजा- अर्चना।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा में देवी भक्तों द्वारा भव्य रूप से पूजा- अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा हैं, इस अवसर पर दूर-दूर से देवी भक्त अपनी मनौतिया मांगने के लिए मां नंदा देवी सिद्ध पीठ देवराड़ा में पहुंच रहे हैं।

सिद्धपीठ देवराड़ा को मां नंदा देवी का ननिहाल माना जाता हैं तथा नंदा लोकजात के उपरांत मां नंदा की उत्सव डोली 6 महीने सिद्धपीठ देवराड़ा में प्रवास के लिए रहती है।

नंदा देवी सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने बताया कि अष्टमी के पर्व पर यहां पर रात्रि 11 बजे तक पूजा- अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

इस अवसर पर आज पंडित पारेश्वर प्रसाद देवराड़ी, मोहन प्रसाद देवराड़ी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गोरा देवी, मदन गुंसाई, महेशी देवी, वीरेंद्र सिंह रावत, इंद्र सिंह शाह, जयंती देवी, मालदत्त मिश्रा, हरपाल सिंह भण्डारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।