नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/ चमोली।
आज मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणबगड़ द्वारा नारायणबगड़ – परखाल मोटर पुल का 31 मार्च तक भी मरम्मत का कार्य पूरा न होने पर नारायणबगड़- परखाल पुल पर धरना देकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस सम्बन्ध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणबगड़ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 31 मार्च तक इस पुल के मरम्मत कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक भी पुल की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया गया है, अप्रैल में शादियों का सीजन तथा बैसाखी पर्व पर मेलों का आयोजन भी होना है, लेकिन आज तक भी यह पुल बन नहीं सका है, इसलिए आज यह प्रदर्शन किया गया हैं और बीस दिन यानी 20 अप्रैल तक का समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल की मरम्मत कार्य पूर्ण किए जाने के लिए मांगा है, और यदि कोई टेक्निकल फॉल्ट इस पुल में रह जाता है तो उस से भी अधिक समय लग सकता हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणबगड़ के पूर्व अध्यक्ष गिरीश कंडवाल ने बताया कि इस पुल की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किए जाने के कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए आज हमने यहां पर धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनवरी माह से इस पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन लगभग दो माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन आज तक भी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है,इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए, बीच में लगभग 10- 12 दिनों तक पुल की मरम्मत का कार्य बंद भी रहा जिस कारण पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने में अधिक समय लग गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष गिरीश कंडवाल, चंद्र सिंह नेगी, जयवीर कण्डारी,प्रदीप बुटोला, राजेंद्र सिंह (काका), भगत नेगी,भूपेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, मनमोहन नेगी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, उषा रावत, खेमराज कोठियाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
