नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।
आज शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पुरोहित ने विकासखंड थराली के ग्वालदम क्षेत्र के करुड़पानी, पाडला तथा ग्वालदम का क्षेत्रीय भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया, साथ ही कुछ दिनों पूर्व शॉर्ट सर्किट से ग्वालदम (पाड़ला) निवासी दिनेश गड़िया के मकान में शाट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गई थी जिससे उस आग की चपेट में आकर पूरी मकान राख हो गई थी, जिसमें दिनेश गड़िया की मां और पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पुरोहित ने दिनेश गड़िया को सहयोग देने की बात कही उन्होंने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवार के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद जो मुझसे हो पाएगी वह अवश्य करूंगा।
इस अवसर पर अमित रावत, मनोज रावत, राजेन्द्र गड़िया, राजेन्द्र बिष्ट, प्रमोद गड़िया, बलवीर गड़िया, वेदप्रकाश नेगी, विक्रम सिंह नेगी, संजू बोरा, नरेन्द्र टम्टा, कलम सिंह गड़िया, हेमन्त चन्दोला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
